21 दिसंबर को हुए निधन

J

21 दिसंबर को हुए निधन

  • ▪️1920 – गेंदालाल दीक्षित – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा, महान क्रान्तिकारी व उत्कट राष्ट्रभक्त थे जिन्होंने आम आदमी की बात तो दूर, डाकुओं तक को संगठित करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खड़ा करने का सफल प्रयास किया।
  • ▪️1938 – महावीर प्रसाद द्विवेदी – हिन्दी गद्य साहित्य के महान् साहित्यकार, पत्रकार एवं युगविधायक।
  • ▪️2007 – तेजी बच्चन – भारतीय फ़िल्म सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ थी।
  • ▪️2010 – गोपाल सिंह – राजस्थान विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष व अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व तीसरे राज्यपाल रहे थे।
  • ▪️2011 – पद्मनाभन कृष्णगोपाल अयंगार – भारत के गणमान्य परमाणु वैज्ञानिक थे। वे भारत के प्रथम परमाणु बम परीक्षण के सूत्रधार थे।
  • ▪️2019 – प्रख्यात फिल्म छायाकार रामचंद्र बाबू का केरल के कोझिकोड में निधन हो गया।
  • ▪️2020 – मोतीलाल व्होरा – उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व राज्यपाल व मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे का 93 साल की उम्र में निधन हुआ।

Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Coffee for us